पाली, हरदोई। पाली कस्बे के सनराइज पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणतंत्र उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति की गई।
रविवार को गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में झंडारोहण व मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया था, जिसके बाद सोमवार को गणतंत्र उत्सव मनाया गया जिसमें एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। मेरा देश रंगीला, मेरी शान तिरंगा है, नौकरी मिलेगी तो क्या होगा, ए मेरे दोस्त लौट के आ जा, कर हर मैदान फतेह, मुझे हो तो नत्थूलाल जैसी, वंदे मातरम, चिट्ठी आई है, मेरा नाम जोकर आदि की धुन पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने आए हुए लोगों का मन मोह लिया। तालिया की गड़गड़ाहट से लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रिजवान अली ने किया। इस दौरान प्रबंधक इसरार अली, प्रधानाध्यापिका शाजिया मलिक, बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी सुनील कुमार, नन्हेंलाल, नारेन्द्र के अलावा फिजा खान, तबस्सुम खान, कौशल यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पाली के सनराइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र उत्सव, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोहा
