रिपोर्ट: शोभित मिश्र
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में भाहपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक और पैदल जा रहे दो किसान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पाली पीएचसी पहुंचाया।
सोमवार रात को क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी दो किसान गेहूं की फसल काट कर पैदल अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पैदल जा रहे दो किसानों से टकरा गई, जिससे बाइक सवार चालक और दोनों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया। जहां से घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।