पाली, हरदोई। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया। इस बंद का पाली कस्बे में कोई असर नहीं देखा जा रहा है। कस्बे में पूर्व की भांति ही बाजार खुली हुई है और लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। हालांकि प्रमुख स्थानों पर एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात है।
दलित संगठनों ने भारत बंद के नाम से देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया है, जिसमें एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और एससी एसटी समूह इस बंद का नेतृत्व कर रहे हैं। बंद के आह्वान के बावजूद पाली कस्बा सहित क्षेत्र में सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप खुले रहे। बाजार भी खुले हुए हैं। यहां बंद का कोई असर नहीं है। प्रतिदिन की तरह सड़कों पर लोग आ-जा रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। कस्बे में प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात है।