पाली, हरदोई। पाली कस्बे में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की। इस दौरान शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले।
सोमवार रात को पाली कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। नगर के पंथवारी देवी मंदिर, थाना पाली, सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर परिसर के मंदिर में कार्यक्रम हुए। श्रीकृष्ण का गुणगान किया गया। मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों और वंदनवार से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की, और उनके जन्म के बाद उपवास खोले। घरों और मंदिरों में देर रात पूजा अर्चना की गई।
श्रीकृष्ण भक्तों ने घरों में अपने-अपने बच्चों को राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजाया। जिनको देखकर लगा कि साक्षात राधा कृष्ण सामने हों। पाली थाने पर श्री राम नाम संकीर्तन मंडली पाली के द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया। प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय, अपराध निरीक्षक वहीद अहमद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, ललित कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश निषाद, कांस्टेबल दिलीप यादव आदि पुलिसकर्मी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए।