पाली(हरदोई)- अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर पाली नगर में भी एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें झांकी व गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए श्री राम नाम संकीर्तन समिति के संस्थापक विश्व मोहन मिश्रा ने बताया कि पाली नगर ने 22 जनवरी को सभी राम प्रेमियों के सहयोग से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नगर के माता पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में विश्राम होगी जहाँ पर नगर के लोगों के द्वारा मन्दिर परिसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा में रथ पर विराजमान भगवान श्री राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी