हरदोई
हरदोई रेलवे स्टेशन एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया। बीती रात हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों और वेंडर में पानी की बोतल को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा की मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे हैं वेंडर और रेल यात्रियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्लेटफार्म पर लड़ाई झगड़ा कर रहे वेंडर और रेल यात्रियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह की अराजकता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टेशन पर अराजकता फैलाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी सुरक्षाकर्मी दिन रात यात्रियों की सुरक्षा में कार्य कर रहे हैं।
दिल्ली जाने के लिए हरदोई पहुंचे थे पाँच युवक
हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहले भी दो पक्षों में तत्काल टिकट के समय जमकर झगड़ा हुआ था जिसमें जीआरपी ने कार्रवाई की थी।एक बार फिर हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर निर्माणाधीन शौचालय के निकट पांच रेल यात्री दिल्ली जाने के लिए लखनऊ मेल की प्रतीक्षा प्लेटफार्म पर कर रहे थे कि तभी पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक वेंडर से कहा सुनी हो गई। इसी दौरान तीन अन्य वेंडर भी मौके पर आ गए।इसके बाद पांच रेल यात्री व चार वेंडर में आपस में जमकर झगड़ा होने लगा।इसी दौरान गश्त कर रहे जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर मौके पर पहुंचे और झगड़ा फसाद कर रहे प्रथम पक्ष के कुलदीप गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी महोलिया शिवपाल थाना कोतवाली देहात, हर्षित पुत्र संजय निवासी महोलिया शिवपार थाना कोतवाली देहात, पवन कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी रेलवेगंज नई बस्ती थाना कोतवाली शहर, सोनू पुत्र बृजेश निवासी ग्राम निबाहर थाना कोतवाली देहात हाल पता रेलवे गंज थाना कोतवाली शहर व द्वितीय पक्ष से राम सिंह पुत्र लालाराम निवासी बन्नापुर थाना बघौली जनपद हरदोई, मिथुन पुत्र तोले निवासी बन्नापुर थाना बघौली जनपद हरदोई,लवकुश पुत्र रामचंद्र निवासी बन्नापुर थाना बघौली जनपद हरदोई, सौरभ पुत्र धरमू निवासी बन्नापुर थाना बघौली जनपद हरदोई, जय सिंह पुत्र रूपलाल निवासी बन्नापुर थाना बघौली जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था व संज्ञेय अपराध की घटना के दृष्टिगत नौ युवकों को धारा 170 बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।