हरदोई।शनिवार को हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बेड़ीजोर के खद्दीपुर चैनसिंह गांव में गन्ना समिति के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने फीता काटकर पंडित दीनदयाल पशु अरोग्य शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में 702 पशुओं का पंजीकरण किया गया।जिसमे 380 पशुओं की सामान्य चिकित्सा,3 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान,81पशुओं की बांझपन चिकित्सा,22 पशुओं की पी ड़ी जे,14 पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा,200 भेंडो की क्रमिनाशक तथा 2 पशुओं का बीमा किया गया।पशु अरोग्य शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्र,हरपालपुर के ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ,राम करन सिंह त्यागी,मंडल उपाध्यक्ष मुन्नूलाल अग्निहोत्री,आनंद सिंह,ग्राम प्रधान यतीश सिंह उपस्थित रहे।