हरदोई। अंबेडकर पार्क में बुधवार को बाबा भीमराव अंबेडकर के 67वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ओबीसी महासभा सहित कई संगठनों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव मिथलेश शर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको बाबा भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। हम सबको उनके सिद्धांतों को मनाना चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था साथ ही श्रमिकों, किसानों, महिलाओं के अधिकार का समर्थन किया था। बाबा भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्षों में रहा। इन सब के बीच 1917 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में शानदार ढंग से डॉक्टरेट की उपाधि भी बाबा भीमराव अंबेडकर ने हासिल की। बाबा भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता में से एक थे। इस मौके पर कमलेश कुमार एडवोकेट रामदास राजकुमार जिंदल रामकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।