पाली, हरदोई। पाली कस्बा निवासी पत्रकार शिवाकांत बाजपेई के पिता का शनिवार सुबह को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। जैसे ही यह खबर पत्रकारों और गणमान्य लोगों को हुई तो शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की।
पाली कस्बे के मोहल्ला बेनीगंज निवासी पत्रकार शिवाकांत बाजपेई, विष्णुकांत बाजपेई के 85 वर्षीय पिता सत्यप्रकाश बाजपेई का शनिवार सुबह को अचानक ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। निधन की सूचना ज्यों ही साथी पत्रकारों और गणमान्य लोगों को हुई तो शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। पत्रकार शिवाकांत बाजपेई के पिता सत्यप्रकाश बाजपेई का अंतिम संस्कार शनिवार को ही गर्रा नदी पर किया गया। जिनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों शामिल हुए। सत्यप्रकाश बाजपेई अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनके 3 पुत्र 5 पौत्र हैं। पत्रकारों में शोभित मिश्रा, अंकुश गुप्ता, रामू बाजपेई, प्रशांत मिश्रा, जनार्दन श्रीवास्तव, सोनपाल आदि ने शोक जताया।