हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन,पत्रकारों को किया गया सम्मानित
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज बघौली के गीता मैरिज लॉन एण्ड वैंकेट हॉल में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी के साथ ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रशान्त पाठक ने कहा कि हमें लोकतंत्र का चौथा पाया यूं नहीं कहते हैं, इसके लिए कुर्बानियों का लम्बा इतिहास है। कहा, वो दौर था जब पत्रकारिता मिशन थी, लेकिन आज दूसरे पेशेवर क्षेत्र की तरह अब यह सेक्टर भी प्रोफेशनल है। पाठक ने कहा सूत्र दिया, कि पैसा कमाने पर कोई मनाही नहीं है, लेकिन अपना काम ईमानदारी और संयम से करें और पत्रकारिता के सामान्य मूल्यों को जरूर ध्यान में रखें।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा, प्रचण्ड गर्मी के बाद भी दूरदराज से पत्रकार साथी आते हैं तो संगठन की शक्ति पर गर्व होता है। कहा, हरदोई पत्रकार एसोसिएशन प्रामाणिक पत्रकारों का संगठन है और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कबीर ने कहा, ग्रामीण पत्रकारों की चुनौती एकदम अलग तरह की होती है और सोशल मीडिया के प्रभाव के दौर काम करना और भी संवेदनशील हो गया है, ऐसे में सजगता और सतर्कता बहुत जरूरी है। संगोष्ठी को एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला महामंत्री अरविन्द तिवारी, आदर्श त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन अहिरोरी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर अवस्थी परदेसी ने किया। सुधीर का आज ही जन्मदिवस भी है, सो कार्यक्रम में ही उनसे केक कटवा कर शुभकामनाएं दी गईं। सगे भाई ऋषि-मुनि ने शिव तांडव स्तोत्र सुनाया।
इस दौरान सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पाठक ने अपना समृतिचिन्ह स्थानीय पत्रकार राघवेन्द्र त्रिपाठी राघव को सम्मान स्वरूप भेंट कर दिया। इस मौके पर सौरभ त्रिपाठी, मो. आसिफ, शाहनवाज खान, पुलकित शर्मा, विराट सिंह, सुनील कुमार, शिव प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बुद्धसेन सोनी, राम शंकर आजाद, पीडी गुप्ता, अमित द्विवेदी, राहुल मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, हशमत अली, पवन दीक्षित, प्रेम द्विवेदी, राहुल सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, व्यास मौर्य, आमिर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। थानाध्यक्ष बघौली विवेक वर्मा भी पूरे समय मौजूद रहे।