हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के एक मोहल्ले में पति द्वारा पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के महमंद निवासी इमराना पत्नी इरफान ने बताया उसका मायका मोहल्ला बुधबाजार में है। उसका विवाह 20 वर्ष पूर्व महमंद निवासी इरफान पुत्र अजमत के साथ हुआ था।उसके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 19 वर्ष की विवाहित है। पुत्री के विवाह तक सब ठीक था। चार माह पूर्व पुत्री के विवाह के बाद पति गलत चाल चलन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर लात घूसों से मारता था। 15 सितंबर को विपक्षी ने उसे गंदे आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर मारपीटा और सिर्फ पहने कपड़ों में घर से निकाल दिया। तब से पीड़िता मायके में रह रही है। इस बीच माता पिता ने भी समझाने का प्रयास किया किंतु वह उसे रखने को तैयार नहीं हुआ।पुलिस ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।