शाहाबाद हरदोई। पठकाना रामलीला मेला द्वारा मंचित रामलीला में शनिवार को मेघनाथ वध, अहिरावण वध एवं रावण वध लीला का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ शनिवार को रात्रि 8:30 बजे पूजन अर्चन के बाद हुआ। उसके बाद श्री बांके बिहारी रासलीला व रामलीला एवं भक्त चरित्र मंडल वृंदावन के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी भी मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची। काफी देर तक भगवान राम और रावण का युद्ध चला। जैसे ही रावण की मृत्यु हुई तो तालियों की गड़गड़ाहट से रामलीला मैदान गूंज उठा। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 12:30 बजे रावण के भाई विभीषण ने रावण के विशालकाय पुतले में आग लगाई । जैसे ही पुतला धू धू कर जला वैसे ही जय श्री राम के गगन भेदी जयकारे वातावरण में गूजने लगे। मेला मैदान में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मेला के मीडिया प्रभारी ओम देव दीक्षित ने बताया रविवार को रात्रि 8:00 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से भारत मिलाप शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद सोमवार को राजतिलक कार्यक्रम के बाद मेला समापन की घोषणा की जाएगी।