पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना पुलिस ने भुलभुलागंज पुलिया से अनंगपुर मस्जिद को जाने वाले रोड से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए। यह मोबाइल फोन उसने अनंगपुर निवासी एक व्यक्ति के घर से शुक्रवार को चोरी किए थे।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी जोगेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामलाल कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर से उसी के गांव निवासी रोहित पुत्र सुरेंद्र सिंह ने दीवार फांदकर दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और उसकी तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने बताया कि शनिवार को थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में भुलभुलागंज पुलिया से अनंगपुर मस्जिद जाने वाले रोड पर मोबाइल चोरी के आरोपी रोहित पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन बरामद हुए। चोरी के आरोपी रोहित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, आकाश मौर्य शामिल रहे।