पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना पुलिस ने क्षेत्र के गहबरा गांव से चोरी हुई भैंस चंद घंटे में ही बरामद कर ली और दो चोरों को गिरफ्तार किया है, बीते शनिवार को पीड़ित द्वारा थाने में तहरी देकर भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पचदेवरा थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि बीते शनिवार को क्षेत्र के गहबरा गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम ने थाने में तहरीर दी कि उसके घर के बाहर बंधी भैंस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमे में प्रकाश में आए अभियुक्त सुबोध उर्फ अवधपाल पुत्र सोहरम निवासी चौधरपुर थाना सांडी व विनोद पुत्र रामदास निवासी ग्राम दौलतियापुर थाना पाली को पुलिस ने रविवार रात को चोरी की गई भैंस सहित गिरफ्तार कर लिया, दोनों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, उपनिरीक्षक मुकेश कोटर्य, कांस्टेबल निपेन्द्र कुमार शामिल रहे।