पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गांव में मूंगफली के खेत में बुधवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। युवक के देर तक घर न आने पर उसके पिता चाय लेकर पहुंचे था, जहां उसका पुत्र चारपाई पर मृत अवस्था में मिला। शरीर पर गले के अलावा कई जगह पर गहरे घाव हैं। सूचना पर एसपी केसी गोस्वामी और एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने गांव के ही दोस्त पर गला रेतकर कर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गांव निवासी बब्लू पुत्र राजकुमार का मंगलवार को गांव के एक अवनीश पुत्र इंद्रपाल सिंह से नशे विवाद हो गया था, जिस पर बब्लू को अवनीश द्वारा गला काटकर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। बबलू मंगलवार रात को गांव के पश्चिम में स्थित अपने मूंगफली के खेत की रखवाली करने के लिए गया था। सुबह देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो, पिता राजकुमार उसके लिए चाय लेकर खेत पर पहुंचे। जहां खून से लथपथ बबलू का शव चारपाई पर पडा मिला तो राजकुमार के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा सूचना पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह के अलावा पचदेवरा थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक बब्लू की पत्नी मझिला थाना क्षेत्र के गौंटिया गांव में अपने मायके में रहती हैं, बबलू के एक 8 वर्ष का पुत्र है। बब्लू दो भाईयों में बडा है। छोटे भाई शक्ति सिंह और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस वीभत्स घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वहीं हत्यारोपी अवनीश को पाली थाना पुलिस ने इस्माइलपुर में हुए एक अन्य मामले में हिरासत में लिया था, जहां एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और पचदेवरा पुलिस उससे पूछताछ की। मामले में पुलिस की कई एंगल से गहन जांच पड़ताल जारी है।