पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव में तालाब में नहाने गई दो किशोरी डूब गईं, जानकारी होने पर आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरी को जिला अस्पताल रेफर किया।
बताया गया कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव निवासी मुकेश शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री शिवांशी गांव निवासी सपना (16) पुत्री सत्यपाल के साथ गांव स्थित तालाब में नहाने गई थी, अचानक पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गईं। ग्रामीणों को जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने शिवांशी को मृत घोषित कर दिया तथा सपना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक शिवांशी कक्षा 8 की छात्रा है और कूंड़ी गांव स्थित विद्यालय में पढ़ती थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।