हरदोई। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा संचालित निःशुल्क पतंजलि योग कक्षा का वार्षिकोत्सव शहीद उद्यान में धूमधाम से मनाया गया।
हरिबंश सिंह ने वताया कि पहली बार सन् 2007 के मई के महीने में पूज्य स्वामी जी महाराज जब लखनऊ आये तबसे उनसे जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ और तभी से स्वयं योग करना और दूसरों को भी योग कराना/ सिखाना शुरु कर दिया जो अनवरत चलता चला आ रहा है। हजारों लोगों ने योग सीखा और लाभ भी उठाया है। मेरा और मेरे योग परिवार का एक ही उदेश्य है कि सभी स्वस्थ और निरोग होकर पुरूषार्थ के साथ अच्छा जीवन जीवें। सर्वे भवन्तु सुखिना सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भाग भवेत्। इसी भावना से सभी हमारे योग शिक्षक/ शिक्षकायें लगे हुए हैं और जनपद में कई स्थानों पर कक्षायें चला कर निःशुल्क सेवायें दे रहे हैं। सबको अच्छा जीवन जीने के लिए योग अवश्य करना चाहिए। आज सबसे पहले योगाभ्यास कराया गया और यज्ञ कर खीर का प्रसाद वितरण किया गया तथा तोताराम गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता रत्ना मिश्रा, शशिकला सिंह, महा सिंह, रिन्की गुप्ता, कंचन पाण्डेय नीलम मिश्रा, ललित कुमार गुप्ता, अनूप तिवारी, रजनीश सिंह, सीमा मिश्रा तथा ऑनलाइन में रामनरेश गुप्ता प्रतिभा गुप्ता, प्रभा सिंह गीता सिंह ने अपने अपने अनुभव और लाभ भी बताए । उक्त अवसर महिला जिला प्रभारी विनीता पाण्डेय, जिला प्रभारी युवा भारत सोनू गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी राजेश कुमार सिंह, सन्जू श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी पाण्डेय, रामजानकी मौर्या, अनुराग पान्डेय, पी के पाण्डेय, उमाकांत मिश्रा, रामशरण पाल, रामरती गुप्ता, अनीता मिश्रा, रूपेश गुप्ता,रेनू शुक्ला, मीरा गुप्ता, प्रताप भान सिंह, विशुनलाल कश्यप, पष्पा देवी, सन्तोषी देवी, मंजू गुप्ता, मनोरमा पटेल, ऑनलाइन में डाक्टर आशा विनोद,अवनि कुमारी, वीना महरोत्रा, शशी मौर्या, रागिनी गुप्ता, मिथलेश कुमारी आदि काफी संख्या में भाई बहनों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया।