हरदोई। जिले की शाहाबाद थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक के विवाद में पिता पुत्रों सहित एक पीआरबी पर तैनात सिपाही द्वारा युवक को लात, घूसों, डंडों और चप्पलों से पीट कर मरणासन्न कर देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार माह बाद सिपाही सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला की गिगियानी निवासी संतोष राठौर पत्नी अमरीश कुमार राठौर के अनुसार 22 जुलाई 2023 को उसका पति अमरीश राठौर रात्रि तकरीबन 10:00 बजे आशीष राजपूत पुत्र राजेश की बासित नगर चौराहा स्थित दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तो आशीष ने अमरीश को गाली गलौज करते हुए पीटना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच आशीष का भाई आनंद, अनुराग, और उसका पिता राजेश आ गए और उपरोक्त सभी ने मिलकर अंबरीश राठौर को लात, घुसों, डंडों एवं चप्पलों से पीटना प्रारंभ कर दिया। इसी दौरान उपरोक्त लोगों द्वारा बुलाई गई पीआरबी के सिपाही दिनेश खत्री ने अमरीश को डंडों और चप्पलों से मुंह के ऊपर वार करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसकी जेब से पर्स निकालकर ₹25,000 निकाल कर पर्स फेंक दी। बकौल संतोष राठौर के अनुसार जब उसे सूचना मिली तो वह अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो उसका पति मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था। घटना का कारण पूछने पर उपरोक्त दबंगों ने संतोष को पीटना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच पीआरबी पर तैनात सिपाही दिनेश खत्री ने बुरी नीयत से उसकी छाती पर हाथ चला दिया। गंभीर रूप से घायल अमरीश को लेकर उसकी पत्नी हॉस्पिटल गई और उसका इलाज कराया। घटना की रिपोर्ट लिखने के लिए घायल की पत्नी जब शाहाबाद कोतवाली पहुंची तो शाहाबाद कोतवाली से उसे दुत्कार कर भगा दिया गया। अंततः अमरीश की पत्नी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर चार माह बाद आशीष, अनुराग, आनंद, राजेश और सिपाही दिनेश खत्री के खिलाफ 504/ 506/ 323/ 354/427 और 34 के अंतर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।