हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर अपराधियों को जता दिया है कि अगर कोई अपराध करने की कोशिश करेगा तो ऐसे अपराधी को उत्तर प्रदेश में मिट्टी भी नसीब नहीं होगी। यही नहीं उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियां के बीच में एक सबसे बड़ी उपलब्धि है कि जो लोग पहले राम मंदिर के अस्तित्व को नकारा करते थे आज वह विपक्षी दल के नेता खुद को हिंदू चिल्ला चिल्ला कर हिंदू और राम भक्त बताने में जुटे हुए हैं।
बूथ और मंडल अध्यक्षों के सम्मेलन में सुरसा के दयानंद इंटर कॉलेज में भाग लेने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि अब योगी आदित्यनाथ जी यह भी बोल रहे हैं कि अब अगर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कोई बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, कोई अगर किसी मासूम की जान लेने का प्रयास करेगा कोई अपराध करने की कोशिश करेगा तो ऐसे अपराधियों को उत्तर प्रदेश में मिट्टी भी नसीब नहीं होगी। यह परिवर्तन उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने देखा है तब जाकर यहां पर 40 लाख करोड़ के प्रपोजल उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आए हैं 10 लाख करोड़ के निवेश यहां पर जमीन पर मूर्त रूप लेते हुए देख रहे हैं यह अंतर अब हम लोगों ने देखा है यह परिवर्तन हम लोगों ने देखा है।
उन्होंने कहा कि आज की स्थिति यह है कि अपराधी अपने गले में तख्ता डाल के चलता है कि अब वह अपराध नहीं करेगा उसको जेल में भेज दिया जाए क्योंकि वह जेल में ही अपने आप को सुरक्षित महसूस करता था, लेकिन आज आपने यह देखा होगा अभी पीछे कुछ घटना हुई आपने देखा होगा उसके बाद तो ऐसी स्थिति हो गई है कि अब अपराधी अपने गले में सिर्फ तख्ता डालकर पहले जेल में जाने की बात भी करते थे लेकिन अभी जो घटना हुई उसके बाद अपराधी जेल जाने से भी डरने लगे हैं कि उनका क्या होगा, लेकिन साफ पता है अब अपराधियों को साफ पता है कि उत्तर प्रदेश में अगर अपराध करोगे तो आपका रास्ता सिर्फ और सिर्फ एक ही तरफ जाता है आपको कोई बचा नहीं सकता है यह बहुत साफ संदेश दिया गया है ऐसा ही होना चाहिए ऐसे दुर्दांत अपराधी जो कई बच्चों के सर से उनके माता-पिता का साया हटा लिया हो ऐसे दुर्दांत अपराधी जो सीना चौड़ा करके चला करते थे कई माता-पिता के जीवन से उनके बच्चों को छीन लिया हो ऐसे अपराधियों के साथ ऐसी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन यह कार्रवाई पहले के नेता और पहले की सरकारों ने नहीं कि वह की तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की है यह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपकी सरकार का दम्भ और ऐसे ही आगे भी सरकार चल रही है
उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां में गिना सकता हूं गिनाया भी हूं लेकिन बहुत सारी भाजपा और मोदी जी की उपलब्धियां में एक उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है जिस पर आपका ध्यान गया है कि नहीं गया है मैं जरूर उसको बताना चाहता हूं बहुत सारी जो सौभाग्य योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना किसान समृद्धि योजना, शौचालय बने यह बहुत सारी योजनाएं हैं लेकिन अनेक योजनाओं के बीच में एक अनेक उपलब्धियां के बीच में भाजपा की उपलब्धि यह भी है मोदी जी की उपलब्धि यह भी है कि पहले जो लोग भगवान रामचंद्र जी के अस्तित्व को नकारने की बात किया करते थे जो कभी मंदिर में जाकर के भगवान की पूजा अर्चना करने में भी कई बार संकोच किया करते थे आज भाजपा की सरकार में मोदी जी के रहते हुए आज वह विपक्ष के नेता भी घूम-घूम करके चिल्ला चिल्ला करके यह बताने के लिए मजबूर हो गए हैं कि वह भी हिंदू हैं और मंदिर में जाकर वह भी भगवान राम की पूजा करते हैं यह भी नरेंद्र मोदी जी की बहुत बड़ी उपलब्धियां में से एक उपलब्धि है वरना पहले लोग चादर चढ़ाने चले जाते थे कहीं लेकिन भगवान राम के मंदिर में जाने से वह हिचकते थे भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाया करते थे लेकिन आज यह परिवर्तन आया है कि वह सब चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं कि यह भगवान राम की पूजा वह भी किया करते हैं यह परिवर्तन आज यहां पर आया है।
भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी जी में जमीन आसमान का अंतर है नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं उसको उन्होंने पूरा किया है इसको राहुल गांधी को जाकर के पहले पास्ट के कई सालों से जाकर के देखना चाहिए चाहे वह 370 हो, चाहे वह ट्रिपल तलाक हो, चाहे अब यूसीसी भी हम लोग देखेंगे तो यह जो कहा है मोदी जी ने उसको पूरा किया है।