हरदोई। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुषर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुस्कान एंड ग्रुप द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति की गई । जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया साथ ही विगत वर्षों में विभिन्न कार्यक्रमों से जनपद में जनजागरुकता करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल सदस्य,प्रियांशु अवस्थी , कैलाश चंद्र , जितेंद्र वर्मा,भवानी प्रसाद शर्मा , सीवी , सुबी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा उपस्थित युवाओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा गया कि प्रत्येक युवा को नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते रहना चाहिए और इसके माध्यम से अपनी प्रतिभा का विकास करते हुए राज्य और देश में जनपद का , अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें। अध्यक्ष महोदया द्वारा श्री अन्न, अर्थात मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आजकल के युवाओं में प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने की प्रवृत्ति हो गई परंतु अब समय आ गया है कि फिर से बाजरा , रागी, कुटकी , कोडो आदि अन्य की ओर बढ़कर इनके सेवन बढ़ाया जाए जिससे शुगर , ब्लड प्रेशर जैसे लाइफस्टाइल समस्याओं से छुटकारा पाया जा सके ।
धूम्रपान निषेध दिवस पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष ने सभी युवाओं से धूम्रपान और अन्य नशे से दूर रहने की अपील की साथ ही युवाओं को अपनी व्यवस्थित दिनचर्या के लिए एक डायरी मेंटेन करने की भी अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी के समक्ष एक मतदाता जागरुकता नाटक का मंचन किया गया , जिसे देखने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित युवाओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र एवं तृतीय सत्र में वरिष्ट वैज्ञानिक , सी. पी. एन. गौतम जी द्वारा मोटा अनाज विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । हरिगोविंद सिंह एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकार द्वारा गरीब कल्याण , नारी शक्ति विषय पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा माय भारत पोर्टल के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया गया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियो द्वारा स्थानीय विषयों जैसे कचरा प्रबंधन , आवारा पशु, लघु उद्योग आदि पर चर्चा की गई ।कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका में श्री पंकज अवस्थी जी रहे । जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया और धन्यवाद उद्बोधन भी किया ।