स्वीप मतदाता जागरुकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा लोगों को किया गया जागरुक
हरदोई।नेहरू युवा केंद्र हरदोई के स्वयंसेवकों द्वारा तहसील सवायजपुर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सवायजपुर की उपजिलाधिकारी डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई । नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रतनदीप पांडेय, चांदनी कुशवाहा और स्वाति मिश्रा द्वारा तहसील पर उपस्थित लोगों से पर्सन टू पर्सन कॉन्टैक्ट कर उन्हे मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता जागरुकता संबंधी प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया । जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र , हरदोई द्वारा पूरे जनपद में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं , रैली , नुक्कड़ नाटक , घर – घर जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है ।