हरदोई। बेनीगंज क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी श्रेष्ठी अवस्थी ने देश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे अपने भारत देश का नाम रोशन कर एक साहस का परिचय समाज को दिया है।
बताते चले कि विकास खंड कोथावा के गोविंदपुर की छात्रा श्रेष्ठी अवस्थी संडीला के आई आर इंटर कॉलेज मे कक्षा 12 की छात्रा है।श्रेष्ठी अवस्थी ने नेपाल में हुई ताइक्वांडों चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उसने जनपद हरदोई राज्य उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन युथ गेम्स इनडो नेपाल के द्वारा किया गया। ताइक्वांडो अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन रंगीला स्टेडियम नेपाल में किया गया। जिसमें विद्यालय की श्रेष्ठी अवस्थी अपने कोच रोहित के साथ पहुंच कर प्रतिभाग किया।श्रेष्ठी अवस्थी ने सीनियर अंडर 41 केजी समूह में प्रतिभाग किया। उसके द्वारा प्रथम स्थान पाकर स्वर्ड पदक पर कब्जा किया।कोच रोहित सर ने कहा कि मेहनत से हर मुकाम को पाया जा सकता है। किसी खेल में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि उसका अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास ही खेल में पारंगत बनाना है। उन्होंने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।श्रेष्ठी अवस्थी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कोच रोहित सर को दिया है।छात्रा का कहना है। कि आज वह अपने रोहित सर के मार्गदर्शन से वह यहां तक पहुंची है।