पाली। कस्बा के गुरुदेव ज्ञान मंदिर स्कूल में शनिवार को कन्नौज से आये नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निःशुक्ल नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 61 मरीजों ने पहुंचकर अपने नेत्रों का परीक्षण कराकर नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
कन्नौज से आये नेत्र परीक्षण अधिकारी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पहुचें 61 जरूरतमंद लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया है। जिसमें 11 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चुना गया है। बताया ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजों का कन्नौज के आई हॉस्पिटल में निःशुक्ल ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान फार्मासिस्ट रजत पांडेय, स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज यादव, शोभित पांडेय,अतुल आदि मौजूद रहे।