Graminsaharalive

Top News

नेकी की दीवार परिवार ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को दिए दीपावली उपहार

नेकी की दीवार परिवार ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को दिए दीपावली उपहार

हरदोई। नेकी की दीवार परिवार ने अपने स्थापना दिवस छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर विगत 8 वर्षों की भांति 9 वें वर्ष भी जरूरतमन्दों में खील,खिलौना,मोमबत्ती वस्त्र आदि वितरित किये।

 कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी एवं  अध्यक्ष नगर पालिका हरदोई सुखसागर मिश्र मधुर, एवं नेकी की दीवार परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रवण मिश्र राही,अनिल भसीन ने संयुक्त रूप से की।परिवार से वरिष्ठ सदस्य अनिल दीक्षित, अवनीश तिवारी, श्री पंकज मिश्र ,श्यामजी गुप्ता, विद्यानिधि मिश्र एवं संयोजक सचिन मिश्र  ने शाल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।

आज के कार्यक्रम में 251 जरूरतमन्दों को दीपावली पर्व के अवसर पर सामग्री वितरित की गयी।विगत 8 वर्षों से लगभग 500  सदस्यों वाला यह यह नेकी की दीवार परिवार अपने आदर्श वाक्य मैं हूँ क्योंकि हम हैं।की भावना से अनवरत, अनथक जरूरतमन्दों की सेवा में प्रण प्राण से समर्पित है और परिवार के 350 रक्तदानी सदस्य प्रतिवर्ष जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग करते रहते हैं।स्थापना दिवस के अवसर पर परिवार के सदस्य विधायक प्रतिनिधि सवायजपुर रजनीश त्रिपाठी, जितेंद्र मिश्र, आशीष अग्निहोत्री, रामकिंकर बाजपेई, अजीत शुक्ल, अमित शुक्ला, शिमला सिंह, सरस्वती गुप्ता, दिव्यांशी मिश्रा आदि  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा में शहर कोतवाल संजय पाण्डेय का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!