हरदोई।सवायजपुर तहसील के ग्राम बखरिया में जल संरक्षण अभियान के तहत नीलम नदी पुनरोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश व विशिष्ट अतिथि विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू,डीएम मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने विधि विधान से हवन-पूजन के साथ किया तथा नदी में स्वयं फावड़ा चलाकर कार्य की शुरुआत करते हुए श्रमदान किया।
मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि प्रशासन की इस शानदार पहल से बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। विशिष्ट अतिथि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप प्रशासन द्वारा पुराने जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने की पहल अत्यंत सराहनीय है।डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि नीलम नदी 19 ग्राम पंचायतों से होकर निकलेगी। इसकी कुल लंबाई 67 किलोमीटर है। इसके पुनरुद्धार से पशुओं को पीने का पानी मिलेगा। यह जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्य को मनरेगा के माध्यम से कराया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पात्र लोगों के नाम अभी भी मतदाता सूची में नही हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग अवश्य लें। डीएम ने गाँव की समस्याओं व उनके समाधान के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी, सीडीओ सौम्या गुरुरानी, डीडीओ अरविंद कुमार,एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव , जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।