हरदोई। क्षेत्र के डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन, शुगर यूनिट लोनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन टोडरपुर सीएचसी के प्रांगण में किया गया। इस शिविर में 165 मरीजों का परीक्षण किया गया। मिल द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था, जिसके चलते प्रातः 7 बजे से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था। शिविर का उद्घाटन एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने फीता काट कर किया।
उक्त शिविर में डॉक्टर कोमल यादव , सीतापुर आंख अस्पताल, सीतापुर के नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी 18 सदस्यीय टीम के द्वारा मरीजों का गहन नेत्र परीक्षण किया गया ।मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पाए गए 75 मरीजों को ऑपरेशन हेतु सीतापुर आंख के अस्पताल भेजा गया। इस शिविर में सभी मरीजों के लिए निशुल्क नाश्ता, दलिया एवम जल वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी टोडरपुर, चीनी मिल के इकाई प्रमुख राजा श्रीवास्तव, सुनीता पांडे, अनिल सिंह, डॉक्टर गौरव गंगवार, चंद्रवीर सिंह, मोहन सिंह, शिवेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एसडीएम ने कैंप का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मरीजों के लिए जुटाई गई सुविधा और प्रयास की सराहना की।