Graminsaharalive

Top News

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी रूम शिफ्ट करने के दिए निर्देश, जल्द शुरू होगा कार्य

रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी रूम शिफ्ट करने के दिए निर्देश, जल्द शुरू होगा कार्य

हरदोई। मुरादाबाद मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। मंडल में चल रहे विकास कार्य को लेकर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह लगातार मंडल के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं।इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद ने शुक्रवार को हरदोई रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।मंडल रेल प्रबंधक ने हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिए। हरदोई पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों से भी विकास कार्य को लेकर जानकारी ली साथ ही सुरक्षा से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए।अपनी विशेष ट्रेन से मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह हरदोई के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचे थे।दोपहर लगभग 12:00 बजे करीब मंडल रेल प्रबंधक पहुंचे इसके बाद उन्होंने हरदोई के प्लेटफार्म नंबर एक पर निरीक्षण किया। रेल परिसर में जाकर होने वाले विकास कार्य के संदर्भ में रेल अधिकारियों से वार्ता की। रेल प्रबंधक लगभग 40 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुके और विकास कार्य से संबंधित जानकारियां लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। मंडल जल प्रबंधक के साथ मंडल के कई अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

मार्च तक पूरा हो फ़ुटओवर ब्रिज का निर्माण

मंडल रेल प्रबंधक ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रस्तावित कार्य को लेकर जानकारी ली।हरदोई रेलवे स्टेशन पर 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई बिल्डिंग के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। इसके बाद कार्य शुरू होना था लेकिन सीसीटीवी को शिफ्ट किए जाने को लेकर कार्य रुका हुआ था।हरदोई पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक ने सीसीटीवी को शिफ्ट करने वाली रेलटेल नाम की कार्यदायी संस्था को सीसीटीवी कैमरे शिफ्ट करने के निर्देश दिए वहीं अधिकारियों को कैमरे को शिफ्ट करने के लिए रुके हुए बजट को जारी करने के निर्देश जारी किए। मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म पर बनने वाले नए फुट ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र शुरू कराकर मार्च 2024 तक पूरा करने के निर्देश जारी किए। मंडल रेल प्रबंधक ने माल गोदाम स्थित क्रॉसिंग संख्या 277- सी का भी निरीक्षण किया और यहां खदरा साइडिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे कि शंटिंग कार्य सुविधाजनक हो सके। रेल परिसर में बनी कैंटीन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही अधिकारियों से रेल यात्रियों से संबंधित जानकारियां ली। मंडल प्रबंधक ने प्लेटफार्म नंबर एक व चार पर बनी कैंटीन को भी देख और रेट लिस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों को लेकर कैंटीन संचालक से जानकारी ली। मंडल रेल प्रबंधक के आगमन को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट रहा। मंडल रेल प्रबंधक को अभिलेखों में कुछ कमियां नजर आई जिसको लेकर अधिकारियों को खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एईएन तुषार गर्ग, सीएमआई अंबुज मिश्रा,स्टेशन मास्टर सोमेंद्र सिंह, आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह, सीआईटी चंद्रशेखर,कार्यालय अधीक्षक बब्लेश कुमार, सी एच आई मनी राम नामदेव समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!