विनोद कुमार
हरदोई की सीडीओ सौम्या गुरू रानी ने टड़ियावां ब्लाक एवं प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों शौक्षिक स्तर परखने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रश्न किए गए तथा ब्लैक बोर्ड पर लिखाकर पढ़वाया भी,बच्चों ने प्रश्नों का उत्तर भी दिया और पढ़कर भी सुनाया।
शिक्षकों द्वारा बताया गया कि 25 हिन्दी एवं 28 गणित में निपुण बच्चे हैं, जबकि पंजीकृत बच्चे 61 हैं। सीडीओ द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों के निपुण लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण किया, शौचालय की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये।
सीडीओ ने ब्लाक परिसर, में बने सीडीपीओ कार्यालय, सभागाार, प्रेरणा कैन्टीन, रिकार्ड रूम, शौचालय, आदि का निरीक्षण किया, तथा परिसर में ब्लाक के सामने पार्क विकसित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभिलेखों के निरीक्षण में स्थापना पटल पर अभिलेखों में अद्यावधिक प्रविष्टियॉं अंकित करने के निर्देश पटल सहायक को दिये।
लेखाकार पटल के अभिलेख अद्यावधिक पाये जाने में जीएसटी व आयकर समय से दाखिल करने तथा रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाइल व वर्क रजिस्टर सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु रामेन्द्र कुमार, लेखाकार को विशेष प्रशंसा प्रविष्टि जारी की। टडियावां में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा तैयार माल के स्टोर रूम, वर्कशेड एवं कच्चे माल के स्टोर रूम में लगी ग्रिल में जाली लगवाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयय टड़ियावां पहुंचकर क्लास रूम, छात्रावास, शौचालय, कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे 100 के सापेक्ष 92 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने विद्यालय के बाहर अवस्थित भूमि पर किचेन गार्डेन एवं बाउन्ड्रीवाल बनाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, टड़ियावां नरोत्तम कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, टड़ियावा अनुज कुमार, वार्डेन रेखा देवी आदि मौजूद रहीं।