शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद कोतवाली के मीरा स्थित फेमिली लाइफ केयर सेंटर के संचालक डॉक्टर तबरेज खान का बच्चा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागा और एक्शन मोड में आ गया। अस्पताल संचालक के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में प्रसव कराने वाली दाई और बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 7 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। इस वीडियो में अस्पताल के संचालक डॉक्टर तबरेज खान हिंदू बच्चा मुस्लिम को बेचने की बात कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि मेरे पास बच्चे के बहुत हिंदू खरीददार थे। और ज्यादा पैसे भी दे रहे थे, लेकिन मैंने मुसलमान होने के नाते अपने मुस्लिम भाई को बच्चा बिक्री किया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ प्रशासन के हाथ पांव गये। स्वास्थ प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक और नोडल अधिकारी शुक्रवार की शाम 7:00 बजे ही फैमिली लाइफ हेल्थ केयर सेंटर पहुंच गए और डॉक्टर तबरेज खान के बयान दर्ज किए। डॉ तबरेज खान द्वारा बताया गया कि वीडियो उनका है लेकिन ऑडिट करके वायरल किया गया। इधर मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने जांच शाहाबाद क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्र को सौंप दी। डॉक्टर तबरेज को 7 जून की रात में ही हिरासत में ले लिया गया था। शनिवार को नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 की धारा 370 (4) के अंतर्गत मानव तस्करी का शाहाबाद कोतवाली में डॉक्टर तबरेज पुत्र स्वर्गीय रियाज अली निवासी मोहल्ला मीरा बस्ती, रूबी पत्नी जुल्फिकार निवासी मोहल्ला महमंद और नवजात बच्चे को खरीदने वाले गुड्डू उर्फ इकबाल सिद्दीकी पुत्र वली मोहम्मद हाल पता मोहल्ला गिगियानी शाहाबाद के खिलाफ दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया अस्पताल संचालक डॉक्टर तबरेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष दो अभिक्तों की तलाश की जा रही है, जिनकी भी जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।