हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सुबह शहर का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को शहर में साफ सफाई न होने नालियों व नालों के चोक होने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। नितिन अग्रवाल द्वारा प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शहर के पंजाबी कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को नाले चोक़ व उफ़नाते हुए मिले जिसपर नितिन अग्रवाल का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उनके द्वारा मौके पर मौजूद यह ईओ नगर पालिका की जमकर फटकार लगाई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए।नितिन अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के लोगों से भी वार्तालाप की गई। क्षेत्रीय लोगों ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।नितिन अग्रवाल ने कई बंद नालों को खुलवाकर नालों की स्थिति भी देखी। नितिन अग्रवाल ने 1 जनवरी से शहर के लखनऊ चुंगी से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले नाले की सफाई के निर्देश नगर पालिका के ईओ को दिए। नितिन अग्रवाल ने जिम्मेदारों से कहा कि भविष्य में यदि शहर में साफ सफाई आदि की कोई भी समस्या आती है तो उसे पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
क्षेत्र के लोगो ने की जमकर तारीफ़
सुबह 9 बजे के करीब नितिन अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा के साथ शहर की साफ सफाई का जायजा लेने निकले।नितिन अग्रवाल का काफिला शहर के पंजाबी कॉलोनी में आकर रुक गया।इसके बाद नितिन अग्रवाल ने एक के बाद एक गलियों में जाकर नाली की साफ-सफाई को परखा व लोगों की समस्या को सुना। नितिन अग्रवाल ने पंजाबी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बह रहे बड़े नाले को भी देखा। नितिन अग्रवाल को ज्यादातर गलियों में जल भराव व मुख्य नाला में भी गंदगी को देख आबकारी मंत्री भड़क गए। इसके बाद एक के बाद एक उन्होंने जिम्मेदारों की क्लास लगना शुरू कर दिया।आबकारी मंत्री ने ईओ नगर पालिका को तत्काल नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए साथ ही शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाने को कहा।नितिन अग्रवाल ने बताया कि लगातार समाचार पत्रों सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में गंदगी की खबरें उन तक पहुंच रही थी उसी का संज्ञान लेकर शहर में औचक निरीक्षण किया गया है। आगे भी इसी तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।शहर के नालों की सफाई को लेकर ईओ नगर पालिका को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पंजाबी कॉलोनी से निकले बड़े नाले में क्षेत्र के पीतांबर गंज,नई बस्ती,गुप्ता कॉलोनी समेत कई अन्य मोहल्लों का पानी जाकर गिरता है। बड़े नाले के साफ सफाई न होने से मोहल्लों में नालियां चोक़ रहती हैं ऐसे में गालियों में जल भराव की स्थिति भी बन जाती है। आबकारी मंत्री के शहर में निरीक्षण से नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है।सदर से विधायक व प्रदेश में आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार को अपने बीच देखकर क्षेत्र के लोग काफी प्रसन्न नजर आए साथ ही क्षेत्र के लोगों ने आबकारी मंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के जमकर तारीफ भी की। पीतांबर गंज के रहने वाले विजय अग्रवाल ने कहां के सदर विधायक व प्रदेश में आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद जिम्मेदार जागे हैं। आबकारी मंत्री द्वारा किए गए पंजाबी कॉलोनी के निरीक्षण से अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। विजय अग्रवाल ने कहा की सदर विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं जिससे कि क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत है।