हरदोई।नगर पालिका परिषद सांडी द्वारा नाला निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया और कई जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें कोतवाली के निकट नाला निर्माण का काम चल रहा है इस नाला निर्माण में नगर पालिका ईओ व जेई तथा ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें पीला ईट व मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। तथा काम कर रहे मजदूरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में मजदूरों के साथ बाल श्रमिक काम करते दिखाई दे रहे हैं । लोगो ने बताया कि सांडी नगर पालिका द्वारा लगातार बाल श्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश है। जब जेई से बात की गई तब जेई द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।