हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उधरनपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में पूर्वाह्न 11:00 बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के इस विशाल कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। डीएम और एसपी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बुधवार को काफी देर तक तैयारियों का जायजा लेते रहे। गुरुवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से नवसृजित मोहल्ला उधरनपुर पहुंचेंगे। यहां पर वह नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में भाग लेकर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। तत्पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल पर पिछले एक सप्ताह से प्रशासनिक स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। जनसभा स्थल पर 50,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनसभा स्थल के पूरब की ओर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हेलीपैड बनाया गया है। जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, एसपी के गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी, एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर सहित जिले के तमाम आला अधिकारी पिछले एक सप्ताह से लगातार जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं । पीडब्ल्यूडी के अधिकारी यहां पर हेलीपैड से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का भी इंतजाम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी सभा स्थल पर सफाई कर रहे हैं। तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। बुधवार को आई जी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने सभा स्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन भी सभा स्थल पर कई बार निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सभा स्थल पर वीआईपी लोगों के लिए हाईवे से सभा स्थल की ओर रास्ता बनाया गया है, जबकि आम जनता के लिए हर्रई रोड से रास्ता दिया गया है जो सीधे पंडाल तक पहुंचेगी। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी केसी गोस्वामी ने सभा स्थल पर कई बार निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरे सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए।