शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद पिहानी मार्ग पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा मुख्य रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद कर दिया गया है। फाटक बंद होने से नाराज आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने चक्का जाम कर दिया दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने किसी तरह से समझा बुझाकर जाम खुलवाया। लोनी चीनी मिल में बड़ी संख्या में गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रालियों से लगने वाली जाम से निजात देने के लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने ओवर ब्रिज की 46 करोड रुपए से स्थापना कराई थी। ओवर ब्रिज का शुभारंभ भी हो गया है। ओवर ब्रिज प्रारंभ होने के बाद रेलवे प्रशासन ने ओवर ब्रिज के ठीक नीचे मुख्य रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया। मुख्य रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से सिकंदरपुर कल्लू, रेभा मुरादपुर, समैचीपुर, बुढ़नपुर, हाथीपुर आदि ग्रामों के लोगों को ओवरब्रिज तक लंबी दूरी तय करने के बाद जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का कोई मतलब नहीं है। रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से स्कूली बच्चों को पुल तक काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी और ग्रामीणों को अपने खेत खलियान पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन रेलवे प्रशासन ने रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का निर्णय लिया और बुधवार की रात्रि में रेलवे क्रॉसिंग को पूर्णता बंद कर दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने जब रेलवे क्रॉसिंग को बंद देखा तो बड़ी संख्या में आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और रेलवे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ओवर ब्रिज के ऊपर जाम लगा दिया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र मौके पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और उनसे अपील की। कि अपनी बात रेलवे प्रशासन तक पहुंचाएं। सड़क पर बैठकर यातायात बाधित न करें। प्रभारी निरीक्षक की बात मानकर नाराज ग्रामीणों ने जाम खोल दिया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।