हरदोई। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे नागू दादा क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सक्सेस क्रिकेट अकादमी व सक्सेस क्रिकेट क्लब की टीमों के मध्य हुआ।
टास सक्सेस क्रिकेट क्लब ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3ओवर में ही 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सक्सेस क्रिकेट क्लब की तरफ से अनुज वर्मा 33 रन आकाश त्रिपाठी ने 29 रन अर्जित मित्तल ने 28 रन व राकेश ने 19 रन का योगदान किया ।वही सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से जय प्रकाश ने 2 विकेट , अभिषेक ने 3 विकेट फैयाज ने 2 विकेट,आकाश अवस्थी ने 1 विकेट लिया ।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सक्सेस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 22.2ओवर में सभी विकेट के 102 रन ही बना सकी तथा इस प्रकार इस मैच को सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 63 रनों से जीत लिया। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ शुभम गुप्ता 15 रन ही कुछ देर संघर्ष कर सके। वहीं सक्सेस क्रिकेट क्लब की तरफ से शाश्वत मिश्रा ने तीन विकेट राकेश ने दो विकेट तथा आर्य व नमन त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया तथा तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश रहे। इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच सक्सेस क्रिकेट क्लब का जीबी पंत क्रिकेट अकादमी के मध्य 10 नवंबर को खेला जाएगा। मैच के दौरान नागू दादा के शिष्य अनूप पूरी, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी ।