पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से सौर ऊर्जा प्लांट के पास खलिहान में आग लग गई, सूचना पर सवायजपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया जिससे सौर ऊर्जा प्लांट आग की चपेट में आने से बच गया और एक बड़ा नुकसान होने से टल गया।
पचदेवरा थाना के नसीरपुर में अजूर पॉवर कम्पनी का 10 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगा हुआ हैं, जहां बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के माध्यम से किया जाता है। 12 एकड़ में लगे सौर ऊर्जा प्लांट के इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की दोपहर प्लांट के नजदीक अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह देख उन्होंने सवायजपुर फायर स्टेशन में सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ समय बाद सवायजपुर से नन्दकिशोर व फायरमैन दीपू की अगुआई में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग सौर ऊर्जा प्लांट तक पहुंच पाती इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है।