शाहाबाद हरदोई।शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बमियारी में नशे में ससुराल पहुंचे दामाद ने पत्नी सहित ससुरालीजनों के साथ मारपीट की।2023 से पति पर का दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मुकदमा कोर्ट मे विचाराधीन है।पुलिस घटना की लिखित सूचना के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बमियारी निवासी राधा पुत्री रामाधीन ने बताया उसका विवाह मार्च 2021 में धर्मराज पुत्र राजेंद्र निवासी फरिगहना थाना पाली के साथ हुआ था।उसके पिता ने हैसियत मुताबिक दहेज भी दिया था लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।जिसकी रिपोर्ट जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ महिला थाना में 3 मार्च 23 को पति धर्मराज ससुर राजेंद्र, सास ननुक्का देवी,ननद मधू,देवर परशुराम और चचिया ससुर महेश के विरुद्ध दहेज एक्ट में दर्ज की गई थी। जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। 18 मई को उसी मुकदमे की पेशी है। पति सुलह के लिए दवाब बना रहा था। रात उसका पति शराब के नशे में उसके घर आया और उसे गाली गलौज करने लगा मना। करने पर मारपीट करने लगा। वह चिल्लाई शोर सुनकर उसके पिता रामाधीन, मां मुन्नी देवी,बहने शांति और शकुंतला, भाई राजू उसे बचाने आए तो उसके पति ने सबके साथ मारपीट की, उसकी बहनों के कपड़े फट गए पिता और भाई के चोटें आई है। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है।प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा नेबताया पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।