शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद नगर क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इसका स्पष्ट प्रमाण है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें आधा दर्जन नशेड़ी बासित नगर मार्ग पर एक सुनसान जगह अपने हाथ और पैर की नशों में नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं। सुनसान जगह पर आधा दर्जन नशेड़ी सिरिंज में इंजेक्शन को भरकर अपने पैर और हाथ की नसों में लग रहे हैं। उनकी हरकत का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो में खास बात यह है कि बासित नगर चौराहे के मोहन मेडिकल स्टोर और मेन मार्केट के राम मेडिकल स्टोर से महंगे इंजेक्शन खरीदने की नशेड़ी बात स्वीकार कर रहे हैं और वीडियो में साफ-साफ कह रहे हैं कि मोहन मेडिकल स्टोर और राम मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन बिकते हैं और महंगे इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। इस वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि शाहाबाद में नशे का कारोबार तेजी के साथ फैल रहा है, जिसकी गिरफ्त में युवा, अधेड़ और बुजुर्ग सभी फंस चुके हैं। जबकि शासन ने पूरी तरह से नशीले इंजेक्शन बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। निर्देश यह भी जारी किया गया है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी नशीला इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा। लेकिन इन दोनों मेडिकल स्टोर से कोई भी नशे का इंजेक्शन खरीद सकता है लेकिन ऊंचे दामों पर। लाख शिकायतों के बाद भी इन मेडिकल स्टोर संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है। यही बजह है कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालक बड़े पैमाने पर प्रतिदिन नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं।