Graminsaharalive

Top News

नशा मुक्त जीवन और भगवान के भजन से कलियुग में भी सतयुग संभव- पंकज जी, मद्य निषेद जनजागरण यात्रा का उन्नतीसवां पड़ाव

नशा मुक्त जीवन और भगवान के भजन से कलियुग में भी सतयुग संभव- पंकज जी, मद्य निषेद जनजागरण यात्रा का उन्नतीसवां पड़ाव



शाहाबाद हरदोई। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय मथुरा से संस्थाध्यक्ष पंकज जी महाराज के सानिध्य में निकली शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा अपने उन्नतीसवें पड़ाव ब्लाक टोडरपुर के ग्राम पलिया कोट पहुंची। यहां आयोजित सत्संग सभा में पंकज जी महाराज ने अपने सत्संग संदेश में ‘‘मिली नर देह यह तुमको, बनाओ काज कुछ अपना।।’’ पंक्तियों को उद्धृत करते हुये कहा कि परमात्मा की कृपा से यह अनमोल मानव तन आपको प्राप्त हुआ है। अब इसे बर्बाद न करें। चेत करके भगवान की भक्ति करें। इसके लिये प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा फकीर की तलाश करें वह जो भजन का प्रसाद दें उससे अपनी आत्मा का कल्याण करा लें। इसीलिये हमारे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी ने आवाज लगाई कि आप सभी मानव धर्म अपनायें तथा इस मनुष्य मन्दिर में बैठकर भगवान की सच्ची पूजा करें ताकि आप की आत्मा नर्कों चैरासी में जाने से बच जाय।
उन्होंने कहा जब गांव-गांव के लोग शाकाहारी हो जायेंगे, शराब आदि नशों का त्याग कर प्रभु की भक्ति करने लगेंगे तो निश्चय ही कलियुग में रामराज, सतयुग आ जायेगा। आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान रखने से ही समाज अच्छा चलेगा।इस अवसर पर शेरबहादुर सिंह, लाल सिंह, राजेश, ग्राम प्रधान रामसागर, प्रतिनिधि सन्त कुमार, भूस्वामी शुखपाल इन्सान, सुनील कुमार, शंकर यादव, टुनटुन सिंह, अरुण कुमार, विशु कुमार, सन्दीप आदि मौजूद रहे।यात्रा अपने अगले पड़ाव ग्राम अन्डौआ ब्लाक टोडरपुर के लिये प्रस्थान कर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!