संवाददाता शाहाबाद हरदोई। पूजन महोत्सव पंडाल में प्रातः कालीन बेला में पूजन अर्चन एवं हवन सपत्नीक कुशल मिश्रा द्वारा किया गया।
सांय कालीन बेला में श्री हनुमान चालीसा का पाठ,महामाई जगत जननी की महाआरती,मां ज्वाला जी की आरती,समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ,दृष्टि मिश्रा, दीपू अवस्थी,अमित मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में माता रानी के भक्तों द्वारा की गई। प्रसाद वितरण के पश्चात धार्मिक नृत्य संध्या स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने धार्मिक स्वरूप में सज धज कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गीता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से धार्मिक समूह नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें गीता विद्यालय के बच्चों ने महाकाली तांडव, आई गिरी नंदिनी,आरंभ है प्रचंड,ओम नमः शिवाय, है कालरात्रि है कल्याणी, घर मोरे परदेसिया,बेटियां ,मेरी चौखट पर चलकर आज,चुनरिया, मेरी माई है,आदि सुंदर नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति की गई । कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देव स्तुति, मैया भवानी ,होली खेले मसाने में,आदि धार्मिक भजनों पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अन्य बच्चों में शिव ही शक्ति है, कान्हा फूट जाएगी मटकी,मेरी मां के बराबर कोई नहीं, जमुना के तट पर ,मुरलिया दे दो राधा,देश मेरा रंगीला ,जब से सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ, श्याम बंसी बजाते हो ,मुरली बजा के पीछे पीछे आते ,वाली सी उमरिया आदि धार्मिक गीतों पर थिरक कर दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के संरक्षक सुरेश चंद मिश्रा व संजय मिश्रा ने सभी बच्चों ,अध्यापकों व स्कूलों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पंकज मिश्रा ने सभी बच्चों व प्रतियोगियों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में बसंत गुप्ता, रचित गुप्ता ,रमाकांत मौर्य , राजीव बाजपेयी,संजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में माता रानी के भक्त गण उपस्थित रहे।