Graminsaharalive

Top News

नमो कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सीएसएन की ए टीम व बालिका वर्ग में जीआईसी टड़ियावां बनी विजेता

नमो कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सीएसएन की ए टीम व बालिका वर्ग में जीआईसी टड़ियावां बनी विजेता

हरदोई।भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सीएसएन पीजी कालेज के मैदान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सासंद जय प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ गुब्बारे उड़ा कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वाराज सिंह चौहान ने की।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 5 टीमों एवं बालिका वर्ग में  3 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में बालक वर्ग  सीएसएन पीजी कॉलेज हरदोई की ए  टीम विजेता और उपविजेता सीएसएन पीजी कालेज की बी टीम रही।

वहीं बालिका वर्ग में जीआईसी टड़ियावां की टीम विजेता और एलपीएस माधौगंज की टीम उपविजेता रही। सांसद व भाजपा अध्यक्ष जी द्वारा दोनों वर्गों की विजेता और उपविजेता टीम को 51 सौ व 3 हजार रुपये की धनराशि,स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र दीया गया।मैच रेफरी के रूप में हंसराज कुशवाहा, देवेश सिंह हेमा सिंह एवं मैना गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष संदीप सिंह,महामंत्री अनुराग मिश्र, किसान मोर्चा के महामंत्री राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!