शाहाबाद हरदोई। बाढ़ प्रभावित इलाकों में शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम लगातार सक्रिय है। उफनाती गर्रा नदी में वोट पर बैठकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ से घिरे ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित के नेतृत्व में वोट पर बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची और पीड़ित ग्रामीणों की जांच कर उन्हें आवश्यक दबाए उपलब्ध कराई। स्वास्थ्य विभाग की टीम अथवा परेली, झोथूपुर, कछेलिया, फदनापुर, भदासी, ज्ञानपुरवा, परियल, पुरवा पिपरिया एवं बेहटा कोला सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों में नाव पर बैठकर बाढ़ से घिरे हुए गांवों में पहुंची। इसके अतिरिक्त राहत कैंप में पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। स्वास्थ्य टीम के प्रभारी डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने समस्त आशा बहू, नर्सों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया है कि आपदा के इस कार्य में पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। लापरवाही न बरतें। लापरवाही बरतने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी