हरदोई।कटियारी इलाके की गंगा,रामगंगा,गर्रा व गम्भीरी तथा नीलम सहित पांचों नदियों के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन भी बृद्धि होने से नदियों के किनारे बसे एक सैकड़ा गांव के लोगो बाढ़ की सम्भावना को लेकर भयभीय है।हालांकि प्रशासन की तरफ से सभी बाढ़ राहत चौकियों को एलर्ट कर दिया गया है।
गंगा ,रामगंगा,गर्रा,गम्भीरी व नीलम नदियों के जलस्तर में लगातार बृद्धि होने से नदियों के किनारे बसे नन्दना,बेहटा, अलीशेर पुरवा,चन्दरमपुर,मुर्बा ,बेहथर,मंगरौरा,गांवो,धनियामऊ,बड़ा गांव सहित एक दर्जन से अधिक गांवो के लोग बाढ़ की संभावना को लेकर चिंतित है।हालांकि तहसील प्रशासन ने सभी बाढ़ राहत चौकियों को एलर्ट कर दिया है तथा राजस्व टीम को क्षेत्र में रहकर पल पल निगरानी के आदेश दिए है।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील क्षेत्र की सभी 13 बाढ़ राहत चौकियों को एलर्ट करते हुए राजस्व कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है।उन्होने कहा कि कोटेदारों को भी राशन आदि की व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए है।नाविकों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर ली जाएगी।स्वास्थ्य व राजस्व टीम को क्षेत्र में रहकर पल पल निगरानी के भी निर्देश दिए गए है।