Graminsaharalive

Top News

धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी राजवर्धन सिंह का 

धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी राजवर्धन सिंह का 

 हरदोई के लोकप्रिय समाजसेवी, अधिवक्ता और मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सवायजपुर विधानसभा के सभी चारों विकासखंड बावन, सांडी, हरपालपुर एवं भरखनी के गांवों में विशेष कन्याभोज के आयोजन हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में कन्याओं ने भोजन कर समाजसेवी को आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि जनपद हरदोई के लोकप्रिय समाजसेवी, अधिवक्ता एवं ‘मिशन आत्मसंतुष्टि’ के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू हर वर्ष अपना जन्मदिन अपने क्षेत्र के लोगों के बीच मनाते आ रहे हैं। विगत वर्षों की भांति ही इस बार भी हरदोई की सवायजपुर विधानसभा के सभी चारों ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा फरीगहन, इनायतपुर, पत्यूरा,बिल्सर हरसेन,गोरिया, सवायजपुर, भैलामऊ, चन्द्रमपुर,टिकार, अनंगपुर, नरभा,खिरिया, हरपालपुर, खनिकलापुर, नई बस्ती,बरबन,पलिया,अर्जुनपुर, आदि सैंकड़ों गांव में व नगर पंचायत पाली में धूमधाम से कन्याभोज के कार्यक्रम हुए।

सुबह से दोपहर बाद तक हर ग्राम पंचायत में सैकड़ों की संख्या में कन्याओं ने भोजन कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। दर्जनों गांवों में समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ ने स्वयं उपस्थित होकर कन्यापूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ ने कन्याओं को उपहार भी भेंट किए। कन्याभोज के दौरान अभय सिंह,राजेश सिंह खितौली, अरविन्द सिंह,रोहित सिंह,मुनिराज सिंह,भीम सिंह,धर्म सिंह,सचिन यादव,गौरव सिंह,आनंद,आकाश,इंद्रेश ,शिवम,स्थानीय जनप्रतिनिधि यथा जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!