हरदोई। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्यअतिथि उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व सदस्य राज्यसभा कांता कर्दम व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना से ईश्वर की संगीतमय नृत्य आधारित प्रार्थना व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि का अभिनन्दन किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देखकर लोग मन्त्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांता कर्दम जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय का 3 वर्ष के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से हम सभी को अनुशासन एवं संस्कृति का पाठ बखूबी समझाया है यह देख कर आज माता पिता को अपने पर गर्व महसूस कर रहे होगे। उन्होंने कहा कि इन द्रश्यों को देख कर मेरा मन प्रफुल्ल्ति हो गया है साथ ही कहा कि इस विद्यालय के बच्चे खूब पढ़े खूब तरक्की करें, मेरी विद्यालय को यही शुभकामनायें है।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह तथा प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह, शिव शंकर पाण्डेय,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।