हरदोई। द फंक्शन जंक्शन ग्रुप के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर भव्य डांडिया कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमित गुप्ता बघौली वाले,सत्यम गुप्ता व सूरज सिंह सोमवंशी ने संयुक्त रूप से दुर्गा मां की अर्चना कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें डांडिया क्वीन, डांडिया किंग, नॉनस्टॉप डांसर,बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल अवार्ड, परिधान में रैंप वॉक महिला व पुरुष की, बेस्ट ड्रेस अवार्ड और किड्स रैंप शो कराया जिसमें प्रथम, द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना पुरस्कार वितरण किए गए लकी ड्रा भी आयोजित किए गए जिसमें टोकन नंबर से विजेता घोषित किए गए निर्णायक की भूमिका डॉक्टर सविता सिंह ने निभाई।
द फंक्शन जंक्शन टीम के संरक्षक एवं आयोजक गण गौरव शुक्ला,निखिल अग्रवाल, प्रतीक ओबेरॉय, सुमित अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया एवं मैनेजमेंट टीम आलोकित श्रीवास्तव, अंकिता सिंह,नीलम अग्रवाल ने कार्यक्रम का मैनेजमेंट संभाला सहयोगी की भूमिका में श्रीमती शालिनी शुक्ला, जया ,आकांक्षा , अलका,पूजा कश्यप ,जॉय सिंह, करण सिंह राना उपस्थित रहे।