हरदोई के माधोगंज थाना के कस्बा कुरसठ के मोहल्ला गांधी नगर में बुधवार रात दो भाइयों में विवाद हो गया।मारपीट के दौरान एक भाई की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाम करीब आठ बजे जयराम और उसके भाई के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी ने बताया कि सिर में लाठी लगने से जयराम अचेत होकर गिर पड़े। इस पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी, एडिशनल एसपी नृपेन्द्र कुमार व सीओ बिलग्राम सतेन्द्र सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घटना का लिया जायजा लिया। मृतक की पत्नी से पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।