हरदोई।कस्बे के एक मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं पुलिस ने आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
कस्बे के मोहल्ला अख्तियार पुर में रामनिवास और रामचरन पड़ोसी हैं।शुक्रवार को किसी बात पर दोनो परिवारों में जमकर डंडे चले।जिसमे दोनो पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं।रामनिवास की पत्नी रेखा की हालत गंभीर बताई जा रही है।कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र पर मालती पत्नी राजाराम,राजाराम पुत्र पिलई,रेखा पत्नी रामनिवास,स्नेहलता पत्नी रजनीश,प्रियंका पुत्री रामचरन,रीता पुत्री रामचरन,दीपांशु पुत्र रामचरन और शांति देवी पत्नी रामचरन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।