दो दिन पूर्व दबंगो की मारपीट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व दबंगों ने घेराबंदी कर एक युवक को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था।जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कार्यवाई की मांग की। मृतक के भाई ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अटंवा गांव निवासी लगभग18 वर्षीय मानसिंह पुत्र कृष्ण कुमार बीती 1 नवंबर की शाम मोहद्दीपुर निवासी अपनी मौसी को छोड़कर बाइक से वापस घर आ रहा था।आरोप है कि इसी बीच गांव के अंदर सड़क पर बने ब्रेकर के पास गांव निवासी सुनील ,विपिन पुत्रगण खुशीराम ,अनूप पुत्र नेकराम ,रमाकांत पुत्र बाबूराम ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे घेर लिया।और लाठी डंडों से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया।घटना के बाद देर शाम मामले की तहरीर थाने पर देने के बाद परिजन उसे कानपुर के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए थे।जहां पर देर रात इलाज के दौरान मानसिंह की मौत हो गई ।युवक की मौत के बाद परिजन सैकड़ो ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे।जहां पर मृतक के भाई राजवीर सिंह ने चार लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम रपोर्ट आने के उपरांत बिधिक कार्यवाई की जायेगी।