Graminsaharalive

Top News

दोहरे मर्डर का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

दोहरे मर्डर का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

♦️बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या करने वाला निकला पड़ोसी, दो गिरफ्तार

हमीरपुर। बिंवार थानाक्षेत्र के पारा गांव में पांच दिन पूर्व लूट के इरादे से बुजुर्ग के घर में घुसे पड़ोसी समेत तीन बदमाशों ने वृद्ध भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है मुठभेड़ में एक हत्यारे के बाएं पैर में गोली लगी है। वहीं एक हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है।

पारा गांव निवासी 70 वर्षीय कृष्णदत्त और उसकी 62 वर्षीय बहन केशकली के शव आठ फरवरी को उन्हीं के घर में बंधे मिले थे। यह दो दिन पुराने थे। मौके पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और बक्से के ताले टूटे हुए थे। इस कारण लूट के बाद बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। डीआइजी ने हादसे के बाद मौके का निरीक्षण कर जल्द पर्दाफाश की बात कही थी। वहीं एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने वारदात खोलने के लिए एसओजी समेत पुलिस की पांच टीमें लगाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी। एसपी बुधवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि मौदहा-बसवार रोड के लदार तिराहे पर तीन युवक किसी वारदात की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर एसओजी व थाने की पुलिस जब उन्हें पकड़े पहुंची तो आरोपितों ने टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पारा गांव निवासी मुख्य अभियुक्त पड़ोसी पूरन नाई के बाएं पैर में गोली लग गई। इसके अलावा महोबा के ऊदल चौक मिल्कीपुर निवासी दूसरा अभियुक्त हरिया उर्फ हरीकृष्ण को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी राजेंद्र मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने तीसरे युवक की मौजूदगी से इन्कार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। जिसमें पूरन के ऊपर थाना बिंवार में पांच मुकदमे और हरिया पर महोबा, कबरई सुमेरपुर में 13 मुकदमें दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!