हरदोई: नगर के नारायण धाम में संपन्न हुए बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने कहा कि देश का माहौल मोदीमय है बस हम सबको उस माहौल के वेग को एक एक बूथ पर भाजपा के पक्ष में मोड़ना है और रिकॉर्ड मतों से जीतकर पीएम मोदी के चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है।
हरदोई लोकसभा के 156 विधान सभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता एवं आबकारी, मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी दिनेश दुबे का स्वागत जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने हरदोई लोकसभा के लिए 13 मई को होने वाली मतदान में बूथ और मंडल अध्यक्षों को चुनाव में बूथ जीतने के लिए रणनीतिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष भाजपा की सबसे अहम कड़ी है। जब बूथ मजबूत होगा तो प्रत्याशी मजबूत होगा, पार्टी मजबूत होगी और सरकार मजबूत बनेगी।
कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने जितने भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए यह सब तभी संभव हुआ जब पार्टी के बूथ अध्यक्षों ने अपने अथक परिश्रम से पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करवाकर प्रत्याक्षी को सदन में भेजा।
कार्यक्रम को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव है। जनता का विश्वास पीएम मोदी की गारंटी पर पिछले दस सालों से कायम है। उसी विश्वास का परिणाम है कि जनता चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान करने को उत्सुक है।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से सांसद जयप्रकाश रावत लोकसभा प्रभारी दिनेश दुबे संयोजक प्रीतेश दीक्षित जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा जिला मंत्री अविनाश पांडे नीतू चंद्रा कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनुज गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक कार्यालय मंत्री अतुल सिंह सह मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता विपिन सिंह गौर अविनाश मिश्रा आईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर सोशल मीडिया के प्रदुमन आनंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष गण शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए2 मौजूद रहे मौजूद रहे।